आरूषि मर्डर केस में 10 साल बाद भी दोषी का पता नहीं, फिर कोर्ट पहुंची CBI
आरूषि मर्डर केस में 10 साल बाद भी दोषी का पता नहीं, फिर कोर्ट पहुंची CBI
मई 2008 में नोएडा के एक घर में तलवार दंपति के घर उनकी बेटी आरुषि और उनके नौकर हेमराज की डेड बॉडी पाई गई थी।
नई दिल्ली.नोएडा के फेमस आरूषि-हेमराज हत्याकांड मामले में राजेश तलवार और नुपूर तलवार की मुसीबतें फिलहाल खत्म नहीं हुई हैं। इस मामले में दोनों को बरी किए जाने के खिलाफ CBI ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है। पिछले साल 12 अक्टूबर को इलाहाबाद हाई कोर्ट ने तलवार दंपती को इस मामले में सबूतों के अभाव में बरी कर दिया था।
सीबीआई ने सुप्रीम कोर्ट में दायर की अपनी याचिका में कहा है कि इलाहाबाद हाईकोर्ट ने इस केस में कई बिंदुओं पर गलती की है।
- अभी तक ये स्पष्ट नहीं हो पाया है कि सुप्रीम कोर्ट में इस मामले की सुनवाई कब होगी। लेकिन ये संभावना जताई जा रही है कि इस रिव्यू पिटीशन पर अगले महीने सुनवाई की जा सकती है।
- अभी तक ये स्पष्ट नहीं हो पाया है कि सुप्रीम कोर्ट में इस मामले की सुनवाई कब होगी। लेकिन ये संभावना जताई जा रही है कि इस रिव्यू पिटीशन पर अगले महीने सुनवाई की जा सकती है।
ये है पूरा मामला?
- मई 2008 में नोएडा के एक घर में तलवार दंपति के घर उनकी बेटी आरुषि और उनके नौकर हेमराज की डेड बॉडी पाई गई थी।
- गाजियाबाद की स्पेशल सीबीआई कोर्ट इस मामले की सुनवाई की थी। एडिशनल सेशन जज श्यामलाल यादव ने डेंटिस्ट राजेश और नूपुर तलवार को परिस्थितिजन्य सबूतों के आधार पर दोषी माना था।
- जस्टिस यादव ने 28 नवंबर 2013 को तलवार दंपती को उम्रकैद की सजा सुनाई थी। 12 अक्टूबर को हाईकोर्ट ने सीबीआई कोर्ट का फैसला पलटते हुए तलवार दंपती को बरी कर दिया। रिहा होने से पहले तक उन्होंने कुछ वक्त गाजियाबाद की डासना जेल में सजा काटते हुए गुजारा था।
- जस्टिस यादव ने 28 नवंबर 2013 को तलवार दंपती को उम्रकैद की सजा सुनाई थी। 12 अक्टूबर को हाईकोर्ट ने सीबीआई कोर्ट का फैसला पलटते हुए तलवार दंपती को बरी कर दिया। रिहा होने से पहले तक उन्होंने कुछ वक्त गाजियाबाद की डासना जेल में सजा काटते हुए गुजारा था।
कितने लोगों का मर्डर हुआ था?
- दो लोगों आरुषि और हेमराज का मर्डर हुआ था। हेमराज (45) की बॉडी आरुषि के मर्डर के एक दिन बाद तलवार दंपती की छत पर एक कूलर में मिली थी।
कितने लोग इस केस में सस्पेक्ट माने गए?
- इस केस में पहले कुल पांच लोगों को सस्पेक्ट माना गया।
1) कृष्णा थंडाराज: राजेश तलवार के नोएडा के क्लिनिक में काम करता था। वो हेमराज का दोस्त था।
2) राजकुमार: यह नेपाल से है। घर का काम देखता था। तलवार दंपती के दोस्त दुर्रानी के घर का काम भी संभालता था।
3) विजय मंडल: यह तलवार दंपती के पड़ोसी के घर में काम करता था।
4) खुद तलवार दंपती डॉ. राजेश और नुपूर तलवार।
कौन हैं तलवार दंपती?
- तलवार दंपती दिल्ली-एनसीआर के जाने माने डेंटिस्ट रहे हैं। डॉ. राजेश पंजाबी और नूपुर महाराष्ट्रीयन परिवार से हैं।
- नुपूर एयरफोर्स के अफसर की बेटी हैं और डॉ. राजेश के पिता हार्ट स्पेशलिस्ट रहे हैं। आरुषि का जन्म 1994 में हुआ था।
- नुपूर एयरफोर्स के अफसर की बेटी हैं और डॉ. राजेश के पिता हार्ट स्पेशलिस्ट रहे हैं। आरुषि का जन्म 1994 में हुआ था।
आरूषि मर्डर केस में 10 साल बाद भी दोषी का पता नहीं, फिर कोर्ट पहुंची CBI
Reviewed by Unknown
on
02:19
Rating:
No comments: